श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) की स्थापना सन् 1948 ई. हुई थी। विद्यालय अपने स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति के निमित्त राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्रीय संस्कृति एवं राष्ट्र सेवा से ओतप्रोत देश के भावी नागरिकों के निर्माण में सतत् संलग्न है तथा प्रदेश के विद्यालयों में अपनी अलग पहचान रखता है।

‌विद्यालय ने विविध क्षेत्रों में बहुआयामी प्रगति की है। श्री सुरेश कुमार शर्मा विद्यालय के सुयोग्य मंत्री/प्रबन्धक हैं। उनके कुशल मार्ग निर्देशन तथा सतत् चिंतन के फलस्वरुप विद्यालय दिनों-दिन विकासोन्मुख है। प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार और योग्य एवं विद्वान शिक्षकों की देखरेख में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया जाता हैं। विद्यालय का अनुशासन एवं परीक्षाफल सदैव उच्च कोटि का रहता है।

Shamli road, Garhi Pakki , Uttar Pradesh 247776
jlnicollege@gmail.com
+91 9457244241

प्रधानाचार्य जी का सन्देश

श्री जवाहरलाल नेहरू इण्टर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) में आप सभी का स्वागत करते हुए मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी और अन्य महान विभूतियों के मूल्यों और गुणों का पालन करते हुए हमारा विद्यालय 1948 में स्थापना के बाद से पारंपरिक मानवीय और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने और हमारे बच्चों के बौद्धिक और सर्वांगीण विकास पर जोर देता है। हम अपने शिक्षकों की समर्पित और ईमानदार सेवा और माता-पिता के अथक समर्थन के माध्यम से उच्च शिक्षा के इस तरह के परोपकारी लक्ष्य को प्राप्त करने की आशा करते हैं।

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उत्कृष्टता और अनुशासन की अपनी परंपरा को बनाए रखें। हमारी कक्षाएँ नई अवधारणाओं को सीखने और भावनात्मक विकास के लिए आवश्यक वातावरण उपलब्ध कराती हैं। हमारे शिक्षक कक्षाओं में आवश्यक वातावरण स्थापित करते हैं जो प्रत्येक छात्र/छात्रा की सहायता करने और उन्हें सीखने में लाभदायक है।

विद्यालय के उत्थान को समर्पित

प्रधानाचार्य 
प्रदीप कुमार

Importance of Discipline

विधार्थी जीवन में अनुसासन सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं बिना अनुसासन के जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना असंभव हैं हम छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं

प्रधानाचार्य जी का सन्देश

श्री जवाहरलाल नेहरू इण्टर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) में आप सभी का स्वागत करते हुए मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी और अन्य महान विभूतियों के मूल्यों और गुणों का पालन करते हुए हमारा विद्यालय 1948 में स्थापना के बाद से अनुशासन के साथ पारंपरिक मानवीय और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने और बच्चों के बौद्धिक और सर्वांगीण विकास पर जोर देता है। हम अपने शिक्षकों की समर्पित और ईमानदार सेवा और माता-पिता के अथक समर्थन के माध्यम से उच्च शिक्षा के इस तरह के परोपकारी लक्ष्य को प्राप्त करने की आशा करते हैं। यहां हम ऐसे सामाजिक रूप से जागरूक और जिम्मेदार नागरिकों को तैयार करते हैं जो समाज की सेवा करेंगे। विद्यालय में प्रत्येक छात्र/छात्रा के चरित्र और व्यक्तित्व का निर्माण होता है। विद्यालय समाज के बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर एक शैक्षिक प्रणाली की कल्पना करता है जिसके तत्व सार्वभौमिक मूल्य, सभी चीजों में उत्कृष्टता, विविधता को एक संपत्ति के रूप में देखकर वैश्विक समझ, और मानवता की सेवा है।
हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उत्कृष्टता और अनुशासन की अपनी परंपरा को बनाए रखें। हमारी कक्षाएँ नई अवधारणाओं को सीखने और भावनात्मक विकास के लिए आवश्यक वातावरण उपलब्ध कराती हैं। हमारे शिक्षक कक्षाओं में आवश्यक वातावरण स्थापित करते हैं जो प्रत्येक छात्र/छात्रा की सहायता करने और  सीखने में लाभदायक है।

विद्यालय के उत्थान को समर्पित

प्रधानाचार्य 
प्रदीप कुमार

Dedicated to Your Success

हमारे पास शिक्षित और अनुभवी शिक्षकों का समूह है, जो विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा और शुसंस्कार देने के लिए अग्रसर है, ऐसे विद्यार्थी जो आगे भविष्य में व्यक्तिनिर्माण, समाजनिर्माण और राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बननें के काबिल हो।

Student Friendly Environment

एक स्कूल का वातावरण मुख्य तौर पर उसकी सुविधाओं, कक्षाओं की प्रथाओं, अनुशासनात्मक नीतियों का प्रतिफल होता है, हमारे स्कूल का अनुकूल वातावरण विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच तैयार करता है।

Dedicated to Your Success

हमारे पास शिक्षित और अनुभवी शिक्षकों का समूह है, जो विद्यार्थीयों को उच्च शिक्षा और शुसंस्कार देने के लिए अग्रसर है, ऐसे विद्यार्थी जो आगे भविष्य में व्यक्तिनिर्माण, समाजनिर्माण और राष्ट्रनिर्माण में भागीदार बननें के काबिल हो।

Student Friendly Environment

एक स्कूल का वातावरण मुख्य तौर पर उसकी सुविधाओं, कक्षाओं की प्रथाओं, अनुशासनात्मक नीतियों का प्रतिफल होता है, हमारे स्कूल का अनुकूल वातावरण विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच तैयार करता है।
Example
क्रमांक जानकारी विवरण
1. विद्यालय का नाम - श्री जवाहरलाल नेहरू इण्टर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली)
2. पता - Shamli road, Garhi Pakki , Uttar Pradesh 247776
3. नाम - प्रदीप कुमार
4. पद का नाम - प्रधानाचार्य
5. योग्यता - M.Sc Physics l M.Ed
6. शिक्षण अनुभव 19 वर्ष
श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) की स्थापना सन् 1948 ई. हुई थी। विद्यालय अपने स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति के निमित्त राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्रीय संस्कृति एवं राष्ट्र सेवा से ओतप्रोत देश के भावी नागरिकों के निर्माण में सतत् संलग्न है तथा प्रदेश के विद्यालयों में अपनी अलग पहचान रखता है।