श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) की स्थापना सन् 1948 ई. हुई थी। विद्यालय अपने स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति के निमित्त राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्रीय संस्कृति एवं राष्ट्र सेवा से ओतप्रोत देश के भावी नागरिकों के निर्माण में सतत् संलग्न है तथा प्रदेश के विद्यालयों में अपनी अलग पहचान रखता है।

‌विद्यालय ने विविध क्षेत्रों में बहुआयामी प्रगति की है। श्री सुरेश कुमार शर्मा विद्यालय के सुयोग्य मंत्री/प्रबन्धक हैं। उनके कुशल मार्ग निर्देशन तथा सतत् चिंतन के फलस्वरुप विद्यालय दिनों-दिन विकासोन्मुख है। प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार और योग्य एवं विद्वान शिक्षकों की देखरेख में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया जाता हैं। विद्यालय का अनुशासन एवं परीक्षाफल सदैव उच्च कोटि का रहता है।

Shamli road, Garhi Pakki , Uttar Pradesh 247776
jlnicollege@gmail.com
+91 9457244241

संस्था के संस्थापक

संस्था के संस्थापक स्वर्गीय श्री डालचंद शर्मा जी का जन्म 14 जून 1910 में ग्राम कंडेरा , जनपद -बागपत में हुआ था। इनके पिता का नाम पंडित घसीटा राम जी और माता जी का नाम श्रीमती लक्ष्मी देवी था, इन्हे शिक्षा महर्षि के नाम से भी जाना जाता है ।

इन्होंने अपने जीवन काल में अनेकों शिक्षण संस्थान जैसे एम एम इंटर कॉलेज खेकड़ा  , एम एम डिग्री कॉलेज  खेकड़ा , सर्वहितकारी इंटर कॉलेज मितली , श्री युमना इंटर कॉलेज बागपत , महात्मा गांधी इंटर कालेज बड़ौत , देश भगत इंटर कॉलेज शामली , श्री जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, गढ़ी पक्की , सरस्वती इंटर कॉलेज तितरो , श्री सत्य हरिश्चंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल चमरावल , वृहत समाज इंटर कॉलेज  छपरोली , श्री सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल  कंडेरा, एम एम एम एम इंटर कॉलेज  जलालपुर आदि अनेकों शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर समाज और देश को शिक्षित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, गढ़ी पक्की की स्थापना 30 मई 1948 में इनके द्वारा की गई। विद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य श्री धर्मेन्द्र प्रसाद अरोड़ा जी थे l विद्यालय अपनी स्थापना से ही समाज को शिक्षित और उन्नत बनाने में समर्पित है।

M Desk
IMG-20231016-WA0000

मंत्री महोदय जी

प्रिय छात्रों/छात्राओं, माता-पिता, स्टाफ सदस्यों और शुभचिंतकों, मै ईश्वर से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

मैं आपको एक सकारात्मक दृष्टिकोण के आशीर्वाद की कामना करता हूं। हम विद्यालय में एक ऐसा मंच प्रदान करने का प्रयास करते हैं जहां एक बच्चा समग्र रूप से शिक्षित हो, जिसमे छात्र का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक विकास हो। हमारा लक्ष्य है कि हमारे छात्र कल के लिए देश के भविष्य के नागरिक बनें। श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) में प्रत्येक छात्र/छात्रा को एक अवसर दिया जाता है जहां वे अपने ज्ञान को व्यक्त करने और बड़े सपने देखने और बड़ा हासिल करने में सक्षम होते हैं। मुझे विश्वास है कि विद्यालय का हर छात्र/छात्रा जीवन का सही अर्थ समझेगा, और जीवन में सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

सुरेश कुमार शर्मा
मंत्री

 

Example
क्रमांक जानकारी विवरण
1. विद्यालय का नाम - श्री जवाहरलाल नेहरू इण्टर कॉलेज गढ़ी पक्की ( शामली )
2. पता - Shamli road, Garhi Pakki , Uttar Pradesh 247776
3. संस्था के संस्थापक का नाम - स्वर्गीय श्री डालचंद शर्मा जी
4. संस्था का स्थापना दिवस - 30 मई 1948
5. विषय वर्ग - विज्ञान, कला, वाणिज्य
श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) की स्थापना सन् 1948 ई. हुई थी। विद्यालय अपने स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति के निमित्त राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्रीय संस्कृति एवं राष्ट्र सेवा से ओतप्रोत देश के भावी नागरिकों के निर्माण में सतत् संलग्न है तथा प्रदेश के विद्यालयों में अपनी अलग पहचान रखता है।