श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पक्की (शामली) की स्थापना सन् 1948 ई. हुई थी। विद्यालय अपने स्थापना के उद्देश्यों की पूर्ति के निमित्त राष्ट्रीय गौरव, राष्ट्रीय संस्कृति एवं राष्ट्र सेवा से ओतप्रोत देश के भावी नागरिकों के निर्माण में सतत् संलग्न है तथा प्रदेश के विद्यालयों में अपनी अलग पहचान रखता है।

‌विद्यालय ने विविध क्षेत्रों में बहुआयामी प्रगति की है। श्री सुरेश कुमार शर्मा विद्यालय के सुयोग्य मंत्री/प्रबन्धक हैं। उनके कुशल मार्ग निर्देशन तथा सतत् चिंतन के फलस्वरुप विद्यालय दिनों-दिन विकासोन्मुख है। प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार और योग्य एवं विद्वान शिक्षकों की देखरेख में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया जाता हैं। विद्यालय का अनुशासन एवं परीक्षाफल सदैव उच्च कोटि का रहता है।

Shamli road, Garhi Pakki , Uttar Pradesh 247776
jlnicollege@gmail.com
+91 9457244241